Press "Enter" to skip to content

करई पंचायत के कर्ताधर्ताओं का कारनामा : मजदूरों की जगह रातोंरात मशीन से खुदवा दिया मनरेगा का कुंआ / Shivpuri News

 

शिवपुरी। जनपद की ग्राम पंचायत करई अंतर्गत आने वाले ग्राम भगौरा में िस्थत मछली फार्म पर करीब सप्ताह भ्ज्ञर पहले कलेक्टर अक्षय कमारसिंह ने भ्रमण के दौरान मत्स्य विभाग के अधिकारियों की मांग पर एक कुआं स्वीकृत किया था। यह कुआं करई पंचायत क कर्ताधर्ताओं को मजदूरों से खुदवाना था, परंतु करई के सरपंच पूरन धाकड़ व सचिव गोपालसिंह गुर्जन ने इसको मजदूरों से खुदवाने की बजाए मंगलवार-बुधवार की रात पोकलेन मशीन से खुदवा दिया। जब इस संबंध में आरईएस के इंजीनियर से बात की तो उनका कहना था कि मैंने अभी ले आउट डाल दिया है, परंतु कुआं स्वीकृत नहीं हुआ है। कुआं स्वीकृत होते ही उसकी खुदई शुरू करवा दी जाएगी। वहीं मत्स्य अधिकारी का कहना है कि कुएं की एएस, टीएस सबकुछ स्वीकृत हो चुकी है, परंतु कुआं खुद जाने की कोई जानकारी उन्हें नहीं है। कुल मिलाकर जिम्मेदार इस मामले पर पर्दा डालने में जुटे हैं। अगर विभाग के जानकारों की मानें तो पंचायत का यह कृत्य न सिर्फ कई मजदूरों के हक पर डाका है, बल्कि अपराध की श्रेणी में भी आता है। विभाग के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार अगर जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मामले की ईमानदारी से जांच कर कार्रवाई करें तो इस मामले में एफआईआर तक हो सकती है।

इनका कहना है

कुआ स्वीकृत हो चुका है, अगर पंचायत ने कुआं मशीन से खुदवाया है तो यह पूरी तरह से गत है। मैं मामले को दिखवाता हूं और उन्हें जबाव तलब करता हूं। मामले में नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

एचपी वर्मा, सीईओ, जिपं.

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!