Press "Enter" to skip to content

राम मंदिर पर BJP का पट्‌टा नहीं – बोले कमलनाथ : सनातन का पालन करने वाले शंकराचार्य या VHP, RSS और BJP- पोस्ट की दिग्विजय

छिंदवाड़ा

अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने BJP को घेरा है। कमलनाथ ने मंगलवार को छिंदवाड़ा में कहा- मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रहा है। सरकार BJP की है, इसलिए बनवाने की जिम्मेदारी उसी की है। BJP के पास राम मंदिर का पट्‌टा नहीं है।

उधर, दिग्विजय सिंह ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शंकराचार्यों के बदले नेताओं की उपस्थिति पर सवाल उठाया है। शंकराचार्यों के निमंत्रण ठुकराने पर उन्होंने X पर लिखा, ‘क्या सनातन धर्म का पालन करने वाले हमारे धर्म गुरु शंकराचार्य हैं या VHP, RSS, BJP? जरा सोचिए।’

कमलनाथ बोले- 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाऊंगा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे। एयर स्ट्रिप पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘राम मंदिर सभी का है। पूरे देश का है। राम मंदिर पर सभी का अधिकार है।’ अयोध्या जाने के सवाल पर बोले, ’22 जनवरी को तो नहीं, लेकिन बाद में जाऊंगा।’ छिंदवाड़ा में कांग्रेस राम उत्सव मना रही है। कांग्रेस की ओर से राम नाम पत्र का वितरण किया जा रहा है।

दिग्विजय ने लिखा- नरसिम्हा राव राम मंदिर निर्माण ‘रामालय न्यास’ के जरिए कराना चाहते थे
दिग्विजय ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘राम मंदिर निर्माण में किसी को कोई एतराज नहीं था। पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव यह कार्य सभी मान्यता प्राप्त शंकराचार्य जी द्वारा ‘रामालय न्यास’ के माध्यम से कराना चाहते थे, न कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा। VHP, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का संगठन है और इसका राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी (BJP) है। क्या सनातन धर्म को पालन करने वाले हमारे धर्म गुरु शंकराचार्य हैं या VHP/RSS/BJP? जरा सोचिए।’

More from BhopalMore posts in Bhopal »
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!