*
*शिवपुरी। जन्मदिन को खास बनाने के लिए लोग डीजे बजाकर,उपहार बांटकर या फल बगैरा बांटकर जन्मदिन मनाते हैं तो कुछ लोग पर्यावरण को हराभरा बनाने के लिए पौधरोपण करते हैं।ऐसे ही मंगलवार को एक युवा समाजसेवी एवं पत्रकार ने अपना जन्मदिन भी मन्दिर परिसर में पौधरोपण करके मनाया।
बता दें कि युवा समाजसेवी एवं दैनिक उद्योग हकीकत के ब्यूरो चीफ उमेश लोधी पत्रकार ने मंगलवार को अपने ग्राम उमरी कला में हनुमान जी के मंदिर परिसर में अपने दोस्तों के साथ मिलकर पौधरोपण किया साथ ही दाल बाटी की व केक काटकर जन्मदिन मनाया।
इस मौके पर धौर्रा सचिव अजबसिंह लोधी,सीएचओ डॉ.नरेंद्र सिंह ओढ़,आलोक संघ पिछोर के ब्लॉक अध्यक्ष विजयराम लोधी,धर्मपाल लोधी, पत्रकार महेंद्र लोधी,केशव बघेल,शिशुपाल लोधी,सोहन सिंह लोधी,युवा नेता महेश लोधी,समाजसेवी बलबीर यादव,पत्रकार गिरवल लोधी, एसपीएस झा,शिवम सेठ,ब्रजेन्द्र लोधी,संतोष लोधी,लोकोपायलेट संकेत झा,रोहित गुप्ता,अनिल लोधी साहबसिंह लोधी,युवा कांग्रेस नेता दीपक पाल,शिक्षक रामकिशन लोधी,होतम पाल सहित अनेक मित्रगण उपस्थित रहे।
Be First to Comment