उड़ता शिवपुरी : कार व बाइक से बेचने आए थे 14.50 लाख की स्मैक, पुलिस ने पकड़, 5 पर केस दर्ज
शिवपुरी। फिजीकल थाना पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लाखों रुपए की स्मैक जब्त कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित कार व बाइक से स्मैक बेचने आए थे जिसकी सूचना पुलिस को लग गई और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपितों को धर-दबोचा।
थाना प्रभारी फिजिकल कृपाल सिंह राठौर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्वालियर तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं एक एच.एफ. डीलक्स मोटरसायकल से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर आ रहे हैं और करौंधी सेम्पवेल चौराहे पर आकर खपाने की फिराख में है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी फिजिकल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी जिस पर से एसपी राजेश सिंह चंदेल एवं एएसपीप्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी दीपक सिंह तोमर के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम तैयार कर मुखबिर के बताए स्थान करौंधी सेम्पवेल पर रवाना की गई, जहां पहंुंचकर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की गई, चैकिंग के दौरान मुखबिर के बताए नंबर की सफेद स्विफ्ट डिजायर कार एवं एक एच.एफ. डीलक्स मोटरसायकल खड़ी दिखी, जिनकी विधिवत तलाशी ली गई तो कार में बैठे तीन और बाइक पर बैठे दो व्यक्यिों के कब्जे से कुल 145 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमत 1450000 रुपए की जब्त की गई, बाद पुलिस टीम द्वारा 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम गोरेलाल पुत्र रामरतन मीणा निवासी बारा राजस्थान, अमरसिंह मीणा निवासी बारा, देवसिंह बघेल चंदावनी नाका, जिला ग्वालियर, सोभरन अमरोल थाना चिनोद बताया। आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिजिकल उनि कृपाल सिंह राठौर, उनि. विनोद यादव, उनि. प्रियंका पाराशर, सउनि कलेस्तुस लकड़ा, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सत्यवीर सिंह, संतोष यादव एवं आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, प्रशांत जादौन, दीपक तिवारी, रामजीलाल एवं सायबर सेल एवं ऐडी टीम से उनि रविन्द्र सिकरवार, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, कार्यवाहक प्रआर चंन्द्रभान, आरक्षक विकास, जलज चालक उस्मान खान की सराहनीय भूमिका रही।
Be First to Comment