Press "Enter" to skip to content

ब्लू-टूथ से कनेक्ट इयरबड पाकेट में रखते समय हुए ब्लास्ट, मासूम के सिर और आँख से बहने लगा खून /राजस्थान

भीलवाडा

मासूम घायल को इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

ब्लू टूथ से कनेक्ट इयरबड से गाने सुनना एक मासूम के लिए भारी पड़ गया। चार्जिंग बॉक्स में रखते समय इयरबड में ब्लास्ट हो गया। इसके कारण बच्चे की दो उंगलियां फट गई। वहीं बच्चे की आंख, सिर और पैर पर भी गहरे जख़्म आए।

हादसा भीलवाड़ा के बड़लियास थाना क्षेत्र के भकलिया गांव में गुरुवार को हुआ। गांव में आइसक्रीम का ठेला लगाने वाले लादुराम का परिवार अपने बेटे राहुल(12) के साथ खेत पर गया था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घायल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ब्लास्ट के बाद फटे ईयरबड्स।

ब्लास्ट के बाद फटे ईयरबड्स।

दो अंगुलियां फट गई
पड़ौस के खेत में काम कर रहे मिठ्ठू लाल तिवारी ने बताया कि घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई। राहुल खेत पर झूला झूल रहा था और ब्लू टूथ से कनेक्ट इयरबड से गाने सुन रहा था। रेंज से दूर होने पर इयरबड पर गाने बजना बंद हो गए। इसी बीच जब राहुल उन्हें पाकेट में रखने लगा तो इयरबड चार्जिंग बॉक्स में ब्लास्ट हो गया। इससे उसके हाथ की दो अंगुलियां फट गई।

अस्पताल में घायल मासूम का इलाज करते डॉक्टर्स।

अस्पताल में घायल मासूम का इलाज करते डॉक्टर्स।

आंख और सिर से बहने लगा खून
वहीं आंख, सिर से भी खून बहने लगा। ब्लास्ट के बाद वह झूले से नीचे गिर गया, जिससे उसके पैर में भी चोट आई। घायल को इलाज के लिए बाइक पर महात्मा गांधी अस्पताल में लेकर गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ओटी में भर्ती किया। वहीं हाथ की दो उंगली और पैर पर टांके भी लगाए गए है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!