-पुराना दिनारा के माता मंदिर की घटना
दिनारा। भक्तों की आस्था का केंद्र पुराना दिनारा में स्थित माता मंदिर प्रांगण में स्थापित हनुमानजी की मूर्ती को गत रात्रि अज्ञात शरारती लोगो ने तोड़ कर खंडित कर दिया । शानिवार की सुबह जब माता मंदिर पुजारी प्रतिदिन की तरह सेवा के लिए मंदिर पहुचे तो हनुमान जी की मूर्ति टूटी पड़ी थी । पुजारी ने इसकी सूचना भक्तों को दी तो पल भर में बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पर इकठ्ठे हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुच गयी। धार्मिक भावनाओ को आहत करने के खिलाफ भक्तों में रोष देखा गया । दिनारा पुलिस ने आक्रोशित जनता को भरोसा दिलाया कि दोषयो को अतिशीघ्र गिरफ्तार सख्त कार्यवाही की जाएगी। तब माहौल कुछ शांत हुआ।
Be First to Comment