शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही व उदासीनता बरते जाने पर प्रा.स्वा.केन्द्र दिनारा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ.अरविंद अग्रवाल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। संबंधित अधिकारी को पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि प्रा.स्वा.केन्द्र दिनारा पर प्रसूता श्रीमती पूनम पति श्री अच्छेलाल केवट की मृत्यु एवं उसके नवजात बच्चे की मृत्यु के समय संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रा.स्वा.केन्द्र दिनारा पर उपस्थित नहीं थे और न ही इसकी सूचना अधीनस्थ स्टॉफ द्वारा दी गई। इनके द्वारा कोई भी जॉँच रिपोर्ट जॉंच दल के समक्ष प्रस्तुत नहीं की है। जांच दल द्वारा चिकित्सा अधिकारी के मुख्यालय पर न रहने से स्टॉफ पर नियंत्रण न होना पाया गया है। चिकित्सा अधिकारी को नोटिस जारी करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गयी है।
Be First to Comment