पुलिस बोली- पूरा मामला संदिग्ध, जांच कर रहे
दिनारा। क्षेत्र के कडोरा लोधी गांव के युवक की घर से 35 किमी दूर भौंती थाना क्षेत्र में लाश मिली है। किसी ने युवक की गला दबाकर हत्या कर दी और गुमराह करने के लिए नग्न हालत में लाश दूर ले जाकर फेंक दी। युवक घर पर शादी में खाना खाने की कहकर बाइक से निकला था लेकिन मृतक संजीव के ही मोबाइल से उसके दोस्त ने घर वालों को उसके अगवा होने की सूचना दी थी। हत्या का मामला पूरी तरह संदिग्ध नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक संजीव उर्फ वीरेंद्र प्रजापति (24) पुत्र श्यामलाल निवासी करोड़ा लोधी मंगलवार की शाम किसी शादी में खाना खाने की कहकर घर से निकला था। बाद में संजीव के मोबाइल से उसके दोस्त नीरज परिहार का घर पर फोन आया। नीरज ने बताया कि गाड़ी से आए चार से पांच लोग उसकी मारपीट कर जबरन अगवा करके साथ ले गए। इसके बाद परिजन भी संजीव की खोजबीन में जुट गए। बुधवार की सुबह करैरा थाने पहुंचने पर बताया कि किसी की भौंती थाना क्षेत्र में लाश मिली है। परिजन पहुंचे तो मृतक की शिनाख्त संजीव प्रजापति के रूप में की। बताया जा रहा है कि मृतक की डेढ़ से दो साल पहले शादी हुई थी और एक बच्चा भी है।
दोस्त के बयानों के आधार पर क्राॅस चेक कर रहे
दोस्त नीरज परिहार ने जो घटना पुलिस को बताई है, पुलिस मौके पर उसे ले जाकर क्राॅस चेक कर रही है। साथ ही मोबाइल की सीडीआर निकलवाने के लिए भेज दी है। मामले में दोस्त की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है।
बयान क्राॅस चेक कर रहे
युवक की लाश बरामद हुई है। हत्या किसने की है, इस बात का जिस युवक ने मृतक के अगवा होने की बात कही है, उसके बयानों को 8-10 जगहों से मौके पर ले जाकर क्राॅस करा रहे हैं। पूनम सविता, टीआई, थाना भौंती
Be First to Comment