शिवपुरी। दिनारा-पिछोर रोड पर डामरौन गांव के चैकडेम के पास रविवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दो साथी युवक घायल हो गए हैं। दरअसल अंधेरे में सामने अज्ञात वाहन चालक ने डिपर का इस्तेमाल किया जिससे बाइक चालक अनियंत्रित हो गया और बाइक सड़क पर फिसल गई। सिर की चोटसे युवक की जान चली गई।
अजबसिंह (40) पुत्र सुक्खा कुशवाह निवासी डामरौनकलां अपने दो अन्य साथ मजदूर अन्नू पुत्र भगवान सिंह व अरविंद केवट केवट के संग समोहा डेम पर मजदूरी करने गया था। तीनों रात 9 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। डामरौनकलां में चैकडेम के पास सामने से अज्ञात चालक ने डिपर का इस्तेमाल किया और अजबसिंह बाइक पर नियंत्रित खो बैठा। बाइक फिसलकर गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने से अजबसिंह को पहले करैरा अस्पताल लाए जहां से परिजन झांसी लेकर रवाना हो गए थे लेकिन रास्ते में ही अजबसिंह की मौत हो गई। हादसे में अन्नू व अरविंद भी घायल हो गए हैं।
Be First to Comment