
गऊ सेवक कल्लू महाराज और उनकी टीम ने किया इलाज
रानू राजपूत दिनारा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग दस वजे पिछोर रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने सडक पार कर रहे एक वैल में टक्कर मार दी और भाग गया वह वैल सडक पर पडा तड़प रहा था जव इसकी खवर दिनारा के गौसेवक कल्लू महाराज को हुई तो वह अपनी टीम को लेकर तत्काल घटना स्थल पर पंहुचे और उन्होने और उनकी टीम ने घायल वछडे का इलाज कर उसको राहत पंहुचाई
कल्लू महाराज के साथ उनकी टीम के पवन विश्वकर्मा, रामवीर राजपूत इमकेश केवट रानू लोधी अशोक जाटव का सराहनीय योगदान रहा। पिछोर तिराहा पर कभी भी किसी तरह की घायल और वीमार गौवंस की सेवा के लिए सदा तैयार रहते हैं कल्लु महाराज और इसके लिए वह किसी भी तरह अपने जेव का पैसा खर्च करते हैं






Be First to Comment