Press "Enter" to skip to content

मलेशिया से ऑपरेट ठगों ने 1.60 करोड़ की ठगी, उद्योगपति की बहु डिजिटल अरेस्ट



इंदौर में उद्योगपति की बहू वंदना गुप्ता से 1.60 करोड़ रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया। ठगों ने खुद को सीबीआई और बैंक अधिकारी बताकर “डिजिटल अरेस्ट” का डर दिखाया और स्काय एप के जरिए रकम ट्रांसफर करवाई। मलेशिया में बैठे ठगों ने इस साजिश को अंजाम दिया, जबकि क्राइम ब्रांच ने सतना और सूरत से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में सूरत के प्रतीक और अभिषेक तथा सतना के चंद्रभान बंसल और उनके बेटे राकेश बंसल शामिल हैं। आरोपियों ने तीन महीने पहले अपने नाम से बैंक खाते खोले और उन्हें ठगों को किराए पर देकर कमीशन लिया। ठगी की रकम इन खातों में ट्रांसफर हुई थी।

पुलिस ने सभी बैंक खाते सीज कर दिए हैं और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है। डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि आरोपियों ने लालच में आकर अपनी जानकारी ठगों को दी। इंदौर पुलिस ने साइबर अपराधों से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी है और जागरूकता अभियान तेज कर दिया है।



संपर्क करें:

नेशनल साइबर हेल्पलाइन: 1930

इंदौर साइबर हेल्पलाइन: 7049124445

जागरूकता कार्यशाला के लिए: 7049108197

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!