Press "Enter" to skip to content

डायल 100 के कर्मचारी ने अपने साथी पर लगाए शराब पीकर मारपीट के आरोप / Kolaras News

कोलारस। थाना क्षेत्र में रात करीब 9 बजे डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मी पर शराब पीकर गाली गलौंज करने और मारपीट करने के आरोप लगे हैं। इसकी शिकायत पीडि़त ने कोलारस थाने के साथ एसडीओपी कोलारस को करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित जगदीश पुत्र प्रह्लाद शिवहरे निवासी जगतपुर द्वारा एसडीओपी को अवगत कराया है कि वह रात करीब 9 बजे अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान 100 डायल उसके सामने आकर रुकी जिसमे पुलिसकर्मि शराब के नशे में थे। इसके बाद उन पुलिसकर्मियों ने अकारण ही गाली गलौंज करते हुए मारपीट कर दी। घटना के बाद तत्काल वह कोलारस थाने पहुंचा और घटना से आवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने पुलिसकर्मी सहित फरियादी का भी मेडिकल कराया है। फरियादी ने अपने साथियों के साथ एसडीओपी को आवेदन देकर जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की है।

More from KolarasMore posts in Kolaras »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!