शिवपुरी। शिवपुरी में कोरोना ने फिर से दस्तक देना शुरू कर दी है। यहां बदरवास की रहने वाली एक 65 वर्षीय वृद्धा की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वृद्धा में कोरोना की लक्षण दिखाई दिए जिससे जांच करवाई तो वह पॉजीटिव आ गई।
जानकारी के अनुसार बब्लो बाई पत्नि बुद्धा जाटव 65 साल निवासी दीघौद को बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। जिसके चलते उसने अपनी कोरोना की जांच बदरवास में कराई। जहां आज आरटीपीसीआर रिपोर्ट में उक्त वृद्धा का सेम्पल पॉजीटिव आया है। बब्लो बाई वैक्सीन का पहला डोज भी लगवा चुकी हैं और दूसरा डोज लगना है।
Be First to Comment