Press "Enter" to skip to content

पश्चिम बंगाल पहुंची कांग्रेस की न्याय यात्रा:INDIA ब्लॉक मिलकर लड़ेगा अन्याय के खिलाफ /#NATIONAL

कोलकाता

पश्चिम बंगाल में यात्रा के दाखिल होने के समय राहुल बस के अंदर से लोगों का अभिवादन करते दिखे।

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का गुरुवार (25 जनवरी) को बारहवां दिन है। सुबह 8 बजे यात्रा असम से शुरू हुई। 11:30 बजे के करीब यात्रा पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के बक्शीरहाट पहुंची। यहां पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राहुल गांधी का स्वागत किया।

राहुल ने यहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए I.N.D.I.A ब्लॉक की एकता में भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के नाम में न्याय शब्द जोड़ा गया है, क्योंकि इस वक्त देश में अन्याय फैला हुआ है। INDIA ब्लॉक इस अन्याय के खिलाफ मिलकर लड़ेगा।

राहुल का ये बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही ममता बनर्जी ने बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ सीट शेयर करने से मना कर दिया था। इसके साथ ही ममता ने ये भी कहा था कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा के बारे में हमें बताया तक नहीं गया। हमें यात्रा से जुड़ने के लिए नहीं बोला गया है, इसलिए हम इसमें शामिल नहीं होंगे।

असम-पश्चिम बंगाल की सीमा पर कांग्रेस के झंडे को बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपा गया।

असम-पश्चिम बंगाल की सीमा पर कांग्रेस के झंडे को बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपा गया।

आज दोपहर से दो दिन के लिए थमी यात्रा
राहुल कूच बिहार शहर में मां भवानी चौक से पैदल यात्रा करेंगे। इसके बाद यात्रा बस से गोक्सडांगा और फिर अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा पहुंचेगी। फालाकाटा में ही राहुल रात्रि विश्राम करेंगे। 26 और 27 जनवरी को यात्रा का ब्रेक रहेगा।

28 जनवरी को यात्रा फिर शुरू होगी। यहां से जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुर, उत्तर दिनाजपुर और दार्जीलिंग होते हुए 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी। 31 जनवरी को यात्रा फिर माल्दा से पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी और मुर्शिदाबाद पहुंचेगी।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from NationalMore posts in National »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!