शिवपुरी। खबर फिजीकल थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां तीन चोर एक बगीचे में रखे डंपर का सामान चोरी करने गए, लेकिन वह चोरी करने में सफल नहीं हो सके। वहीं चोरी करने आए युवकों में से एक की पहचान कर ली गई। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार राजीव शर्मा ने बताया कि बीती 13 जून को दोपहर के समय उनके घर के पास अशोक बिहार कॉलोनी में बने बगीचे में तीन लोग देखे गए थे। यह लोग बगीचे में रखे डंपर की रिम व बैटरी चोरी करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन जब उन चोरों को पकड़ना चाहा तो वह भाग गए लेकिन उनमें से एक चोर की पहचान कर ली गई जिसका नाम तरूण माझी है। घटना की शिकायत राजीव ने थाने में दर्ज करवाई जहां पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Be First to Comment