शिवपुरी। करैरा के महावीर गंज जैन मंदिर में बीती रात्रि अज्ञात चोर दीवार लांघकर मंदिर प्रांगण में घुस गए और उसके बाद चोरों ने गर्भगृह के दरबाजे का ताला तोड़कर वहां से दान पेटी चोरी कर ले गए। जिसमें मंदिर की चढ़ोत्तरी रखी हुई थी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार करैरा के वार्ड नम्बर 2 महावीर गंज में जैन मंदिर स्थित है। जिसकी सेवा पूजा भावेश पुत्र राजेश जैन द्वारा की जाती है, जो प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात मंदिर का ताला लगाकर घर चले गए। इसी दौरान रात्रि में कोई अज्ञात चोर मंदिर की दीवार लांघकर मंदिर प्रांगण में आ गए। बाद मेें उन्होंने मंदिर के दरबाजे में लगा ताला तोड़ा और गर्भगृह तक आ गए। जहां मंदिर की दानपेटी रखी हुई, जिसे चोर अपने साथ ले गए। हालांकि मंदिर में और भी कीमती सामान था, जिस तक चोर नहीं पहुंच सके। बताया जाता है कि दान पेटी में 5500 रूपए के लगभग चढ़ोत्ती रखी हुई थी। मंगलवार की सुबह जब श्री जैन मंदिर पर पहुंचे तो उन्हें मंदिर के ताले टूटे हुए मिले। वहीं दानपेटी भी अपने नियत स्थान से गायब थी। जिससे वह समझ गए कि मंदिर में कोई चोर घुसा था और तुरंत ही उन्होंने चोरी की सूचना करैरा पुलिस को दी। जो सूचना पाकर मौके पर आ गई और छानबीन शुरू की।






Be First to Comment