शिवपुरी। खबर करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम बांसगढ़ से आ रही है। यहां राशन लेने गई महिला को कंट्रोल संचालक व अन्य ने जलाने की धमकी दी। मामले को लेकर महिला ने एसपी से शिकायत की है और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बांसगढ़ की रहने वाली महिला फूलवती जाटव कंट्रोल पर राशन लेने गई थी। यहां कंट्रोल संचालक ने कम राशन दिया। जब फूलवती ने पूरा राशन मांगा तो कंट्रोल पर मौजूद राजेश्वर, हाकिम व अमरचंद जाटव गाली-गलौंज करने लगे और मिट्टी का तेल लाकर जलाने की धमकी देने लगे। मामले को लेकर फूलवती आज एसपी ऑफिस पहुंची जहां आवेदन के माध्यम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई।
Be First to Comment