Press "Enter" to skip to content

पोहरी में ट्रक चालकों से अवैध वसूली

प्रतिबंध के बाद भी भूसे से भरे ट्रक सुविधा शुल्क से निकाले जा रहे हैं
पोहरी।
पोहरी तहसील जिले में हमेशा किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती
है और इस बार वाहनों से हो रही अवैध वसूली के लिए एक बार फिर चर्चाओं में
है। पोहरी नगर या क्षेत्र में पुलिस की अवैध बसूली के चर्चे एक बार फिर
लोगों के मुंह से सुने जा रहे हैं इस बार यहाँ अवैध वसूली सट्टे वालों से
नही बल्कि ट्रक चालकों से पोहरी थाना द्वारा कराई जा रही है। पोहरी नगर से
गुजरने वाले हर ट्रक चालक को पोहरी नगर से निकलने का टैक्स चुकाना पड़ता है
नगर से गुजरने वाले अबैध रेत के डंफर, गिट्टी के डंफर, भूसे का प्रतिबंध
होने के बाद भी थाने के सामने से भूसे से भरे ट्रकों का निकलना अवैध वसूली
की ओर संकेत करता है। सूत्रों की मानें तो कुछ आरक्षकों को दिन-रात अवैध
वसूली में लिप्त देखा जा सकता है। नाम ना छापने की शर्त पर एक ट्रक चालक ने
बताया कि भूसे से भरे ट्रक के 150 रुपए देने होते है और हमारा तो रोज का
काम है इस लिया देना पड़ता है। पोहरीं में ट्रक, डंफर चालकों से 100 से 150
रुपए वसूले जाते है जबकि पोहरी क्षेत्र से प्रतिदिन सौंकड़ों वाहन निकलते
हैं।

दिन व रात में की जाती है अवैध बसूली

पुलिस
प्रशासन को इस अवैध बसूली करने में किसी भी अधिकारी का भय नही है तभी तो
दिन में श्योपुर रोड, शिवपुरी रोड पर आरक्षकों द्वारा ट्रक व डंफरों से
अवैध बसूली करते हुए लोगो ने देखा है, पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आवाज
उठाने की हिम्मत आम लोगों में नही है जबकि यहाँ अबैध बसूली दिन प्रतिदिन
तेज हो रही है इस बात की जानकारी अधिकारियों को न हो ऐसा हो नही सकता कि
थाने के आस से अवैध बसूली हो और अधिकारियो को इसका हिस्सा न जाता हो।

सट्टे के खेल में भी मलाई

वैसे
तो सट्टे के खेल की चर्चाएं पोहरी क्षेत्र में बहुत तेज गति से है सट्टे
के खेल पोहरी नगर में और आस पास के क्षेत्र में तेज गति से चल रहा है यह
खेल सट्टे किंग पोहरी पुलिस की सहायता से खिलवा रहे हैं तभी तो तत्कालीन
पुलिस अधीक्षक के जनसंवाद कार्यक्रम में हर बार जनता की शिकायत के बाद भी
पोहरी क्षेत्र से सट्टा का खेल बंद नहीं हुआ, बल्कि जनसंवाद कार्यक्रम के
बाद और इस खेल ने और अधिक गति पकड़ ली। लोगों की माने तो सट्टा किंग द्वारा
एक मोटी रकम पोहरी थाने में दी जाती होगी तभी तो कार्यवाही के नाम पर
दिखावा कर दिया जाता है और छुटभैय्यों पर कार्यवाही कर खानापूर्ति कर दी
जाती है। पोहरी क्षेत्र की गरीब जनता से सटोरिये एक के अस्सी के नाम पर लूट
रहे हैं जबकि जबकि पुलिस प्रशासन ने आज तक इस सट्टे किंग के खिलाफ कोई
कार्यवाही नही की है।

गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब

पोहरी
में तहसील में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। क्षेत्र
के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का बड़े स्तर पर धंधा चल
रहा है। गांव-गांव में परचूने की दुकानों पर शराब बिकती हुई देखी जा सकती
है। इसके अलावा सड़क किनारे ढाबों पर भी अवैध रूप से शराब का विक्रय किया
जा रहा है। सूत्रों की मानें तो यह सब पुलिस और अवैध शराब कारोबारियों की
सांठगांठ से हो रहा है।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!