Press "Enter" to skip to content

मायापुर पुलिस ने मारा जुए के फड़ पर छापा


5580 रूपये एवं ताश की गड्डी की जब्त
शिवपुरी। पिछोर अनुविभाग में इंचार्ज एसडीओपी करैरा आईपीएस अनुराग सुजानिया द्वारा अवैध शराब कारोबार, सट्टा, जुआ के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश हैं इसी क्रम में मायापुर पुलिस द्वारा खनियाधाना रोड पर मंदिर के पास से कुछ जुआरियों को जुआ खेलते हुए दबोचा। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मायापुर थाना प्रभारी परमानंद शर्मा को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर खनियांधाना रोड पर मय दलबल के पहुंचकर छापामार कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस को राजू पुत्र हरदास साहू उम्र 33 साल, बलबीर बुंदेला पुत्र सूरत सिंह बुदेला उम्र 30 साल, सोनू पुत्र बाबूलाल योगी उम्र 25 वर्ष, रामेश्वर पुत्र ओमकार राय उम्र 30 वर्ष निवासी गण मायापुर जुआ खेलते हुए पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के पास से 5580 रुपए नगद व एक ताश की गड्डी जब्त की। जुआरियों को पकडऩे में मायापुर थाना प्रभारी श्री शर्मा के अलावा  सहायक उपनिरीक्षक अजय पटेल,प्रधान आरक्षक मुबीन, प्रधान आरक्षक रामसिंह भिलाला, आरक्षक धुव्र कुमार की अहम भूमिका रही। बताना होगा कि पिछले कुछ दिनों से मायापुर पुलिस द्वारा जुआरियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है जिससे क्षेत्र में जुआरियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!