Press "Enter" to skip to content

नोटबंदी की अव्यवस्था को लेकर बदरवास ब्लॉक कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा

नोटबंदी की अव्यवस्था को लेकर बदरवास ब्लॉक कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा

बदरवास। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बदरवास के समस्त कार्यकर्ताओं को  एकत्रित कर तहसीलदार महोदय को महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा सौंपा गया।दिये गये ज्ञापन के बारे में हमारे संबाददाता को वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेन्द्र यादव खतौरा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी नोटो एवं काले धन को उजागर किये जाने के पक्ष में है कांग्रेस पार्टी केन्द्र सरकार द्वारा लिये गए नोटबंदी के निर्णय का विरोध नहीं कर रही है परन्तु यह निर्णय जिस प्रकार जल्दवाजी एवं अव्यवहारिक तरीके से लिया गया उसे कांग्रेस पार्टी ने नौटंकी बताया क्योंकि सरकार ने बिना तैयारी किये हुए निर्णय लिया है   बदरवास नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेन्द्र यादव ने बताया कि नोट बंदी होने के चलते देश का आमजन किसान, मजदूर, कर्मचारी, पेंशनधारी, छोटे एवं मध्यम वर्गीय व्यापारी, बाहर पडऩे वाले छात्र-छात्राऐं बुरी तरह से परेशान हैं। कांग्रेस नेता राजेश यादव एवं बल्ली ठेकेदार ने बताया कि किसानों की रवि की फसलों के लिए खाद बीज नहीं मिल पा रहा है दैनिक वेतन भोगी प्रतिदिन काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले लोग छोटी-छोटी चीजों से पैसा न होने के कारण परेशान हैं। लोग अपनी लड़की की शादी एवं जाने-आने वाले लोग भारी हैरत में हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 11 नवम्बर तक सबकुछ सामान्य हो जाएगा लेकिन एक माह पूर्ण होने को आ गया जनता परेशान है कई लागों की लाईन में खड़े होते-होते मौतें भी हो चुकी हैं लेकिन बैंकों की व्यवस्थाओं एवं पैसों की कमी पूरी नहीं हो पा रही है एटीएम खाली पड़े हुए हैं लोग लाईन में लगकर बिना पैसे लिए हुए घर लौट रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति जी से अनुरोध किया है कि वे आमजनों की परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए आमजनों की समस्याओं का निराकरण में आने वाली परेशानियों को सामान्य करने के लिए निर्देशित करें। ज्ञापन देने वालों में  प्रमुख कांग्रेसी महेन्द्र सिंह यादव खतौरा,अबतार सिंह बारौद, नरेन्द्र यादव ,भूपेंद्र यादव नप.उपाध्यक्ष बदरवास,दीपेंद्र रघुवंशी,मिथलेश-राजेश सिंह यादव अध्यक्ष जनपद पंचायत बदरवास ,ज्ञान सिंह यादव,रोहित यादव,आजाद वर्मा,चन्द्रेश जोशी सहित समस्तं कार्यकर्त्ता रैली में सम्मलित रहे।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!