मोदी सीप्लेन में उड़ना चाहते हैं तो अच्छी बात है, पर गुजरात के लिए क्या किया? मोदी पर राहुल गांधी का तंज
अहमदाबाद. कांग्रेस प्रेसिडेंट बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। गुजरात चुनाव में टेम्पल पॉलिटिक्स पर उन्होंने कहा- “मैं गुजरात में जिस भी मंदिर में गया हूं, यहांं की जनता के बेहतर भविष्य के लिए कामना की है।” इस दौरान उन्होंने मोदी के स्पीच की लैंग्वेज, जीएसटी, बेरोजगारी और सीप्लेन से अंबाजी मंदिर जाने पर भी तंज कसा। इस पर राहुल ने कहा- “मोदी अगर सीप्लेन में उड़ना चाहते हैं तो अच्छी बात है। लेकिन सवाल है कि गुजरात की जनता के लिए उन्होंने क्या किया। इससे पहले उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में पूजा की। राहुल का ये 27वें मंदिर का दौरा था। बता दें कि आज गुजरात चुनाव के दूसरे फेज के प्रचार का आखिरी दिन है। 14 दिसंबर को 93 सीटों के लिए वोटिंग होगी। 18 दिसंबर को नतीजे आएंगे
Be First to Comment