Press "Enter" to skip to content

मां ने अपने बेटे की सुपारी देकर हत्या करवा दी बेटे की ‘गंदी बात’ से परेशान थी मां

ramcharan-dwivedi img new 19 09 2017मुंबई। मायानगरी से रिश्तों को तार-तार करने वाली एक
खबर सामने आई है। जिसमें एक मां ने अपने बेटे की सुपारी देकर हत्या करवा
दी। वजह जानकार आप भी शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे, क्योंकि नशे की लत में
डूबे लड़के ने न सिर्फ दूसरी महिलाओं की इज्जत को तार-तार किया, बल्कि अपनी
मां का भी शारीरिक शोषण किया।
हालांकि कलयुगी बेटे की हत्या ज्यादा
दिन तक नहीं छिप सकी और पुलिस ने मां को अपने बेटे की हत्या के मामले में
गिरफ्तार कर लिया। वहीं हत्या में साथ देने वाले तीन और लोगों को भी पुलिस
ने पकड़ लिया है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो भयंदर में रहने वाला 21
साल का रामचरण रामदास दि्वेदी नशे की लत का शिकार था। इसी आदत की वजह से
उसने कई औरतों का बलात्कार किया। जिसमें उसकी सौतेली और सगी मां भी शामिल
है। अपने बेटे की इन्हीं कुकर्मों से तंग आकर मां ने बड़े बेटे सीताराम के
साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। वो भी पचास हजार की सुपारी देकर।
सुपारी देकर कराई हत्या –
महिला
ने इसके लिए केशव मिस्त्री और राकेश यादव नाम के दो शख्स को पचास हजार की
सुपारी दी। पिछले महीने 20 अगस्त को केशव, राकेश और सीताराम, मृतक रामचरण
को बहला फुसलाकर भयंदर से वसई के जनकीपाड़ा इलाके की एक खदान के पास लेकर
गए। यहां उन्होंने रामचरण को ऑटो से उतारा और धारदार हथियार से उसका गला
काट दिया। इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए।
अगले दिन लाश की सूचना
मिलने पर वालिव पुलिस मौके पर पहुंचीं। मगर मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई।
इसके बाद पुलिस ने ठाणे, मीरा भयंदर और पालघर में मृतक के पोस्टर भी
चिपकाए, ताकि परिवार का सुराग मिल सके।
14 सितंबर तक तो पुलिस को
कामयाबी नहीं मिली। मगर अगले ही दिन पुलिस को एक शख्स की गुमशुदगी की
जानकारी मिली, जो उसी दिन से गायब था, जिस दिन पुलिस को रामचरण की लाश मिली
थी।
इस शख्स का हुलिया भी रामचरण से मिलता-जुलता था। बस फिर क्या,
पुलिस ने हत्या की कड़ियां जोड़नी शुरु की। जिसके बाद होश उड़ा देने वाली
जानकारी सामने आई। क्योंकि रामचरण का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसकी मां
ही निकली।
आरोपियों ने कबूला जुर्म –
इस
मामले में पुलिस ने मां के अलावा तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने रिमांड ली। वसई डिवीजन के
प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर अनिल अकड़े ने आरोपियों के जुर्म कबूलने की बात कही है।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!