दिनारा। दिनारा कस्बे में रविवार को सुवह 11 पत्थर फड़ पर बैठक सम्पन हुई बैठक में अथिति शिक्षक के जिला अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा ने सभी भाइयो को बताया कि हमारा मामला न्यायालय में विचाराधीन है 1 सितम्बर को हमारे मामले की सुनवाई होना जब तक हमे अपने संघठन की जानकारी को एकत्रित करना है और संगठन में सदस्यता का पंजीनियन शुरू हो गया है सभी भाई अपने अपने ब्लॉक अध्यक्ष से अपना पंजीनियन करा लें जिससे संगठन में ऑनलाइन जारी हो सके दिनारा में अथिति शिक्षकों के संगठन बनाये रखने के उद्देश्य से सभी अथितियों भाइयो ने सर्व सहमति से राकेश सिरसैया को दिनारा का संकुल प्रभारी नियुक्त किया उप संकुल प्रभारी उदय कुमार शर्मा सहायक संकुल प्रभारी चंद्रभान सिंह वर्मा एव मीडिया प्रभारी हरनारायण पाल को बनाया गया जिसमें जिला अध्यक्ष ने भी सहमति दे दी इस मौके पर दिनारा संकुल क्षेत्र के अथिति शिक्षकों ने भाग लिया।

Be First to Comment