Press "Enter" to skip to content

जाखनौद में "ग्रामोदय से भारत उदय" रैली का आयोजन

डॉ.भीमराव अंबेडकर के विचारों की अभिव्यक्ति

पोहरी। प्रशासन द्वारा विगत वर्ष की भांति इस बार भी 14 अप्रेल से 31 मई तक जिला एवं ग्राम पंचायत स्तर पर “ग्रामोदय से भारत उदय” कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए संयुक्त रूप से शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय जाखनौद के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन रखा गया। जिसमें समस्त विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने हाथों में “ग्रामोदय से भारत उदय” तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर बाबा साहव जयंती की पट्टिकाएं व संदेश लेकर ग्राम की मुख्य गलियों तथा मुहल्लों में नारे लगाते हुए सौहार्द तथा समरसता रैली निकाली गई।
रैली के दौरान ‘सरल’ पोहरी द्वारा ग्राम चौपाल तथा नुक्कड़ माध्यम से “ग्रामोदय से भारत उदय” की सफलता हेतु ग्रामीणों को अपनी उचित समस्याओं के निराकरण के लिए निर्धारित तिथि में अधिकारियों के समक्ष, ग्रामसभा में पंजीकृत कराने के लिए प्रेरित किया गया। तथा साथ-साथ भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के सामाजिक मूल्य तथा विचारों पर अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की गई।
प्रभातरैली में पूर्व जनपद सदस्य रामगोपाल यादव, पूर्व सरपंच महाराज सिंह यादव, काशीराम पटैल, नारायण सिंह, बालेप्रसाद, कल्ला यादव, कुवेर, रामस्वरूप, देवेन्द्र यादव, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष मजबूत सिंह यादव, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अनेक हरिजन, यादव महिला-पुरुष तथा संयुक्त विद्यालयीन स्टॉफ में प्रमुख रूप से श्याम बिहारी वर्मा ‘सरल’, प्रदीप तिवारी, विशाल शर्मा तथा योगेन्द्र जाटव उपस्थित रहे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!