500 और 1000 के पुराने नोट पर बंदी के बाद पूरे देश में लोग परेशानी झेल रहे है. इसे देखते हुए सरकार ने दो लाख माइक्रो एटीएम के जरिए लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की है. केंद्र सरकार ने शहरी और अर्द्ध शहरी इलाकों में तकरीबन 90 हजार और ग्रामीण इलाकों में एक लाख 10 हजार माइक्रो एटीएम एक्टिव करने के निर्देश दिए हैं. चंडीगढ़ में भी गुरुवार से कई स्थानों पर माइक्रो आईटीएम मशीने लोगों को सहूलत देने के लिए शुरू हो गई.माइक्रो एटीएम एक तरह की स्वैप मशीन है, जिसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा होता है.माइक्रो एटीएम एक तरह की स्वैप मशीन है, जिसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा होता है.जिस तरह से ऑनलाइन शॉपिंग में हम डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह से माइक्रो एटीएम का इस्तेमाल कर अपने खाते से पैसा निकाला जा सकता है.सेक्टर 26 की सब्ज़ी मंडी में सब्ज़ी खरीदने आये लोगों को इस माइक्रो एटीएम से काफी फायदा मिल रहा है.वहीं इस मशीन के आने से लोगों की समस्या थोड़ी कम दिखती नजर आई.

Be First to Comment