Press "Enter" to skip to content

रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा

जगह-जगह लोगों ने किया स्वागत
विधायक प्रहलाद भारती हुए शोभायात्रा में समलित

पोहरी। पोहरी नगर में हिन्दू उत्सब समिति द्वारा भब्य शोभा यात्रा निकाली गई।यह
शोभा यात्रा सोनीपुरा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग
मैन चौराहा,मैन बाजार कटारा मोहल्ला,जल मंदिर, किला रोड़ होते हुए मुरली
मनोहर मंदिर पहुँची। बही पोहरी में जगह जगह सोभा यात्रा का स्वागत लोगो
द्वारा किया गया। आदर्श विद्यालय पर संघ कार्यकर्ताओ ने रैली का भब्य
स्वागत शीतल पये जल पिलाकर किया।

हिन्दू उत्सव समिति के सदस्य राजेश
कुशवाह ने बताया कि उत्सव समिति के कार्यकर्त्ता 20 दिवस पूर्व से
कार्यक्रम की तैयारियां कर रहे थे। इस अवसर पर पूरे पोहरी नगर को भगवा रंग
से सजाया गया। प्रत्येक घर पर भगवा ध्वज लगाया गया। शोभायात्रा में 8 फुट
भगवान् राम की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा के आगे डीजे बैंड
इत्यादि चल रहे थे। पोहरी एस. डी.ओ.पी अशोक घनघोरिया के निर्देशन में 
पोहरी थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा द्वारा पुलिस बल की चुस्त और दुरुस्त
व्यवस्था की गई। जिसमे पुलिस बल के के .के तिर्की सहायक उप निरीक्षक,
जयनारायण प्रधान आरक्षक, मुकेश परमार, सुमित सेंगर,पवन राठौर,हरिकृष्ण
यादव,महेश माझी,सोमवीर जाट आदि इस अबसर पर पोहरी विधायक प्रहलाद भारती,
विधायक प्रतिनिधि विनोद जैन, राकेश अग्रवाल, अजय गुप्ता,अरविन्द
भार्गव,प्रदीप तिवारी, आशुतोष जैमिनी,हेमंत भार्गव,रामू सोनी,संतोष
शर्मा,पप्पू सिठेले, हेमेन्द्र गौतम,भैया ठाकुर,सोनू त्रिवेदी,सनी
बघेल,भोलू ,अजय मित्तल, सुभम मुद्गल, रवि दुवेदी, पुष्पेंद्र भार्गव,भोलू
राजपूत,उमेश राठौर,दिनेश राठौर एव हजारो की संख्या में भक्त सम्मिलित हुए।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!