मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में शुक्रवार सुबह से हल्की धुंध और हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है.
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दैरान जबलपुर, शहदोल संभाग के अलावा रीवा और दमोह जिलों सहित राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर चलने का अनुमान जताया है.
demo image
भोपाल का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री, इंदौर का 12.4 डिग्री, ग्वालियर का 10.1 डिग्री और जबलपुर का 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इससे पहले गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 28 डिग्री, इंदौर का 28.2 डिग्री, ग्वालियर का 29.9 और जबलपुर का 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ा
सर्दियों के शुरू होते ही अब एमपी के इंदौर स्वास्थ विभाग को स्वाइन फ्लू की मरीजों की चिंता भी सताने लगी है. हालांकि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक, इंदौर के निजी और सरकारी अस्पतलों में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
Be First to Comment