Press "Enter" to skip to content

जन जागरूकता कार्यक्रम शिक्षकों को दी शासकीय योजनाओं की जानकारी

शिवपुरी।
बीआरसीसी पोहरी विनोद मुदगल के नेतृत्व में इस समय आयोजित किये जा रहे
कार्यक्रमों के क्रम में शामावि गणेशखेडा जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
किया गया। जो चार चरण में सम्पन्न हुआ। प्रथम चरण में जनशिक्षक शिवदयाल
शर्मा द्वारा शासकीय योजनाओं की जानकारी जैसे गणवेश छात्रवृत्ति साइकिल
मध्यान्ह भोजन निशुल्क पाठ्य पुस्तक निशुल्क शिक्षा एवं आरटी के तहत
प्राइवेट विद्यालयों में निशुल्क प्रवेश और शिक्षा की जानकारी दी गई।
अभिभावकों से अपील की गई कि वे अपने बच्चों को नियमित शाला में भेजें।
द्वितीय चरण में पूर्व जन शिक्षक एवं शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के संभाग
अध्यक्ष अशोक शर्मा द्वारा छात्रों से शिक्षा के स्तर से संबंधित प्रश्न
पूछे गए जिसमें छोटू यादव द्वारा मध्यप्रदेश के संभाग वार सभी जिलों के नाम
सुनाये गए, छात्र सचिन कुशवाह ने सभी राज्यों की राजधानियां और जनरल नॉलेज
के प्रश्नों के तुरंत जवाब दिए , छात्र रघुवीर यादव द्वारा वैज्ञानिकों के
नाम और उनकी खोजे पूछी गई जिसके उसने सटीक जवाब दिए ,छात्र दिलीप कुशवाह 
से जन शिक्षको और अभिभावकों ने अनेक सामान्य ज्ञान और गणित से संबंधित
प्रश्न पूछे जिसका उसने सही सही उत्तर दिया एवं कक्षा 2 के छात्र ने 35 तक
पहाडे सुनाए ,सभी अभिभावकों और छात्रों ने खूब तालियां बजाई एवं अभिभावकों
ने  प्रसन्नता व्यक्त की। चतुर्थ चरण -प्रधानाध्यापक अमरीश शर्मा  द्वारा
जन शिक्षक शिवदयाल शर्मा रामहेत यादव, अशोक शर्मा, प्रधानाध्यापक प्राथमिक
विद्यालय विनोद व्यास, गजराज शर्मा, विष्णु गुप्ता एवं अभिभावकों में
देवेंद्र यादव जी एवं बड़ी संख्या में आए हुए ग्रामीणों का आभार व्यक्त
किया गया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!