कोलारस /नगर के वार्ड नंबर 10 में बीते तीन महीने से पानी के लिए परेशान है और लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं वार्ड नंबर 10 के लोग पानी के लिए दो दी कट्टी लेकर कम से कम एक से डेढ़ किलोमीटर दूर पानी लेने के लिए जाना पड़ता है और अपना काम चला रहे हैं वार्ड में पानी ना आने की शिकायत स्थानीय लोगो सहित पार्षद में नगर पालिका अधिकारी से एक दो बार नहीं बल्कि कई बार की लेकिन नगर पालिका अधिकारी बीते 3 माहीने से उन्हें आश्वासन ही दिए जा रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का हल नहीं किया गया
स्थानीय लोगों ने बताया कि हम काम करने चले जाते हैं तो बच्चे प्यासे बैठे रहते हैं
दीपक जाटव ने बताया कि कल मैं पानी भरने गया तो घाटी पर साइकिल गिर गई और मेरा पैर मोच गया और धूप इतनी है तो हम बड़े ही गिर जाती है तो आप बताओ बच्चे कैसे पानी लाए इसलिए हमको काम छोड़कर पानी भरना पड़ता है और काम नहीं करेंगे तो बच्चों को क्या खिलाएंगे
Be First to Comment