Press "Enter" to skip to content

वार्ड पार्षद बघेल ने नपा में किया हंगामा, नपा प्रबंधन पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप


कहा-भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी में डूबा है नपा प्रशासन

शिवपुरी।
नगरपालिका प्रबंधन पर भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी के आरोप जड़ते हुए आज
वार्ड क्रमांक की महिला पार्षद नीलम बघेल एवं उनके पति पूर्व पार्षद अनिल
बघेल ने दो दर्जन महिलाओं के साथ नगरपालिका के सीएमओ कक्ष में जमकर हंगामा
किया। इनका कहना था कि नगरपालिका प्रबंधन पूरी तरह भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी
में लिप्त है जिसकी वजह से जनप्रतिनिधियों के काम नहीं हो पा रहे हैं।
प्रबंधन
से सेट ठेकेदारों के बिना किसी पड़ताल के ही भुगतान किए जा रहे हैं जबकि
दूसरे ठेकेदारों को नगरपालिका में काम तक नहीं करने दिया जा रहा है। इतना
ही नहीं श्रीमती बघेल का यह भी कहना था कि उनके वार्ड में नगरपालिका द्वारा
जो टेंकर चलाया जा रहा है वह किन लोगों को पानी दे रहा है उन्हें यह भी
जानकारी नहीं। पानी की समस्या को लेकर श्रीमती बघेल खासी नाराज दिखीं।
सीएमओ रणवीर कुमार पर बरसते हुए नीलम बघेल रोने तक लगीं।  उनका कहना था कि
उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।

ठेकेदार प्रकरण दर्ज से दिखीं नाराज

नपा
सीएमओ रणवीर कुमार ने गुरूवार को जिस ठेकेदार शुभम गुप्ता पर अभद्रता करने
की शिकायत दर्ज कराई है वह ठेकेदार वार्ड 11 का ही निवासी  होकर वहीं काम
करने का इच्छुक था, लेकिन इसी बीच उस पर अभद्रता करने का मामला दर्ज हो
गया। इस मामले से भी नीलम बघेल खासी खफा दिखीं और उन्होंने कहा कि एक ओर
सीएमओ दबंग ठेकेदारों को स्वयं के कक्ष में बिठालकर चाय, कॉफी पिलाते हैं,
वहीं दूसरी ओर साधारण ठेकेदारों को दुत्कार देते हैं। पार्षद नीलम बघेल
द्वारा आज किए गए इस हंगामे को शुभम गुप्ता पर प्रकरण दर्ज कराए जाने के
मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!