बालिकाओं को आइटम कहकर संबोधित करती है छात्रावास अधीक्षिका
जनसुनवाई में बालिकाओं ने जड़ी शिकायत, जांच के आदेश


शिवपुरी। सर हमें छात्रावास की अधीक्षिका मैडम बहुत परेशान कर रही हैं वे हमसे आइटम कहकर बात करती हैं और बोलती हैं कि मेरे भी दो बच्चे हैं तुम्हें देखूं या अपने बच्चों को पालूं यह आरोप आज सुनवाई में आई शास. अनुसूचित जाति नवीन कन्या छात्रावास की छात्राओं ने कलेक्टर के समक्ष छात्रावास अधीक्षिका पर लगाते हुए एक शिकायत दर्ज कराई है। कलेक्टर ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिला मुख्यालय पर संचालित शासकीय अनुसूचित जाति नवीन कन्या छात्रावास की लगभग एक दर्जन छात्राएं आज कलेक्टर की जनसुनवाई में जा पहुंची। इन छात्राओं ने छात्रावास अधीक्षिका प्रीति सूर्यवंशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें छात्रावास में सही खाना नहीं मिल रहा और पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। छात्रावास अधीक्षिका प्रीति सूर्यवंशी भी छात्रावास में 10 या 5 मिनट के लिए आती हैं और हमारी समस्याएं सुने बगैर ही घर के लिए वापस लौट जाती हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया कि जब अधीक्षिका से प्रतिदिन छात्रावास में आने के लिए बोलते हैं तो वे हमें आइटम कहकर संबोधित करते हुए बोलती हैं कि मेरे घर में भी दो बच्चे हैं मैं उन्हें पालूं या तुम्हें देखूं। बालिकाओं द्वारा की गई इस शिकायत पर से कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त छात्रावास अधीक्षिका पूर्व में जिस छात्रावास में पदस्थ थी वहां पर भी उसकी इसी तरह की शिकायतें सामने आ रही थीं उसे वहां से हटाकर इस छात्रावास पर पदस्थ किया गया था, लेकिन यहां पर भी अधीक्षिका पर उसी तरह के गंभीर आरोप लग रहे हैं जिस तरह के पूर्व में सामने आये थे।
Be First to Comment