Press "Enter" to skip to content

पूर्व केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम लाल कौशिक का निधन

purushottam koushik 05 10 2017रायपुर, । पूर्व केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम
लाल कौशिक का आज निधन हो गया। कौशिक रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती थे
जहां आज 12.45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी अंत्येष्टि कल 6 अक्टूबर
को सुबह 9 बजे महासमुंद मुक्तिधाम में होगी।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन
सिंह ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री , महासमुंद के पूर्व विधायक और रायपुर तथा
दुर्ग के पूर्व लोकसभा सांसद कौशिक के निधन पर गहरा दुः ख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री
ने अपने शोक संदेश में कहा कि कौशिक के निधन से हम सबने छत्तीसगढ़ राज्य के
वरिष्ठ समाजवादी चिंतक और किसानों तथा मजदूरों के हितैषी एक वरिष्ठ नेता
को हमेशा के लिए खो दिया है।
कौशिक ने छत्तीसगढ़ के गांव, गरीब और
किसानों की बेहतरी के लिए आजीवन काम किया। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन
में भी उनका अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान था। कौशिक आपातकाल के दिनों में मीसा
बंदी के रूप में जेल में रहे।
श्री कौशिक ने तत्कालीन प्रधानमंत्री
स्वर्गीय मोरारजी भाई देसाई के मंत्रिमंडल में मार्च 1977 से जुलाई 1979
तक केन्द्रीय पर्यटन और नागरिक विमानन मंत्री और स्वर्गीय चौधरी चरणसिंह के
मंत्रिमंडल में जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक केन्द्रीय सूचना और प्रसारण
मंत्री के रूप में देश के विकास में सराहनीय योगदान दिया।
कौशिक का
जन्म 24 सितम्बर 1930 को महासमुंद में हुआ था। उन्होंने वर्ष 1947 में
रायपुर के सालेम स्कूल से मेट्रिक की परीक्षा पास की और वर्ष 1951 में सागर
विश्वविद्यालय से बी.ए. तथा 1954 में नागपुर विश्वविद्यालय से एल.एल.बी.
की उपाधि प्राप्त करने के बाद वकालत शुरू की।
वे 1972 से 1977 तक
तत्कालीन मध्यप्रदेश विधानसभा में महासमुंद क्षेत्र से विधायक रहे। इसके
बाद वर्ष 1977 में देश की छठवीं लोकसभा के लिए रायपुर से सांसद निर्वाचित
हुए। वे वर्ष 1984-85 में नवमी लोकसभा के लिए दुर्ग से भी सांसद चुने गए
थे। वह वर्ष 1984 और 1990 में रेल्वे कन्वेंशन कमेटी के अध्यक्ष, वर्ष
1984-85 में भारतीय रेल्वे मेंस यूनियन के अध्यक्ष और वर्ष 1990 में
केन्द्रीय इस्पात और खान मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य रहे।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!