शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से किसी वारदात की टोह में घूम रहे एक संदिग्ध युवक को धरदबोचा। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक 315 बोर का कट्टा मय जिंदा राउण्ड के बरामद हुआ।
मायापुर थाना प्रभारी परमानंद शर्मा को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जब पुलिस ने दबिश दी तो मुकेश पुत्र खुमान सिंह लोधी निवासी ग्राम बूधोन राजपुर को एक 315 बोर का कट्टा और दो जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। कट्टाधारी को पकडऩे में सउनि अजय पटेल, प्रधान आरक्षक मुवीनउद्दीन, बल सैनिक राजेन्द की सराहनीय भूमिका रही।
Be First to Comment