स्लोगनों के माध्यम से बच्चों ने दिया पानी बचाने का संदेश
शिवपुरी। ये तो हम सभी अच्छे से जानते हैं कि जल हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती, लेकिन लोग जागरुकता के अभाव में जल बचाने के लिए प्रति सजग नहीं है आर जल का भारी मात्रा में दुरुपयोग करते हैं। जल संकट का सबसे उदाहरण शिवपुरी जिले में देखने को मिलता है, जहां गर्मियों में पानी के लिए हा-हाकार की स्थिति निर्मित होती है यहां तक की संघर्ष भी होते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज शहर के प्रतिष्ठित गणेश ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा शहरभर में पानी को बचाने हेतु एक रैली निकाली गई। शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई इस रैली में बच्चे अपने हाथों में पानी बचाने से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ लिए हुए थे। विद्यालय संचालक राजेश गुप्ता ने बताया कि इन बच्चों का उद्देश्य था कि अब जीवन जल से ही बचा है इसलिए जितना इसे सहेज सकें उतना सहेंजे, पेयजल संरक्षण में हरेक आमजन योगदान दें। जल ही जीवन का नारा सभी लोग मानकर इसके संरक्षण में आगे आऐं और ताल-तलैया, तालाबों व हैण्डपंप सहित बोरिंग मशीनों से निकलने वाले जल को उपयोग के लिए सहेजें व्यर्थ ना बहनें दें। बच्चों की इस मार्मिक अपील में आमजन भी सहभागी बना और उन्होंने इन बच्चों के संदेश को आत्मसात करते हुए व्यर्थ पानी को बहने से बचाने के उपाय भी शुरू कर दिए। कई दुकान-प्रतिष्ठान, गली-मोहल्लो जहां पेयजल सर्वाधिक रूप से व्यर्थ बहता वहां लोगों ने अपने स्तर से पानी को समेटने के लिए प्रयास किए जिसके चलते आने वाले समय में शिवपुरी में भारी पेयजल संकट से हर कोई निबटने में अपना योगदान देगा, ऐसी संभावना है।
Be First to Comment