Press "Enter" to skip to content

शिक्षक जैन के सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई

शिक्षक जैन के सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाईDisplaying 29 shiv 07.jpg
पोहरी। पुठबर्ब के शासकीय स्कूल में अपनी सेवाएं देते हुए आज शिक्षक कैलाश नारायण जैन सेवानिवृत्त हुए। उनकी सेवानिवृत्ति पर स्कूल स्टाफ सहित गणमान्य नागरिकों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके श्री जैन ने कहा कि आज शासकीय शिक्षक के रूप में भले ही मेरा कार्यकाल समाप्त हो गया है, लेकिन इसके बाद भी मेरे समाज समाज के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे का प्रयास निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज एक मुख्य हिस्सा है और उसे अपनी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक का व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत होता है इसलिए शिक्षक को हमेशा अपना व्यक्ति ऊपर उठाना चाहिए जिसमें किसी प्रकार की कोई बुराईयां न हो। अचल कुशवाह  द्वारा शॉल श्रीफल एवं तस्वीर भेंटकर सेवानिवृत्त शिक्षक कैलाश नारायण का स्वागत किया। बताना होगा कि कैलाश नारायण जैन ने शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं पूरी ईमानदारी से दी। वे विद्यालय में समय पर पहुंचते थे। आज कैलाश नारायण जैन की सेवानिवृत्त होने पर गांव के सभी लोगों ने उसने विदाई दी।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!