Press "Enter" to skip to content

इंतजार कीजिए, गुजरात चुनाव के नतीजे जबरदस्त होंगे : राहुल गांधी


अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग 14 दिसंबर को होगी, मगर इससे पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पूरी तरह से उम्मीद है कि कांग्रेस राज्य में विजयी पताका लहराने में कामयाब रहेगी. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए, गुजरात का फैसला जबरदस्त होगा. अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने कहा कि जब अगले सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती होगी, तो नतीजा जबरदस्त होगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने तीन महीने के चुनावी अभियान को बारी-बारी से रखा. साथ ही उन्होंने विरोधी पार्टी के सारे आरोपों को भी खारिज किया. राहुल गांधी ने मंदिर विजिट पर बीजेपी की ओर से उठाये जा रहे सवाल पर भी जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि क्या मुझे मंदिर जाने की इजाजत नहीं है. मैंने गुजरात के कल्याण और सुनहरे भविष्य के लिए मंदिरों का दौरा किया.
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!