एसडीएम के तानाशाह एवं अभद्र व्यवहार के विरूद्ध पटवारी हुये लामबंद
पटवारी रहेगे अवकाश पर, शिकायत लेकर पहुंचगे कलेक्टर के पास
पिछोर। अनुविभाग पिछोर के तहसील पिछोर एवं खनियाधाना के पटवारी अनुविभागीय अधिकारी संजीव जैन के अभद्र व्यवहार एवं तानाशाही पूर्ण रवईया से त्रस्त होकर तहसील पिछोर परिसर मे एकत्र होकर एस.डी.एम. के खिलाफ निंदा प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किया गया। जानकारी देते हुये जिला पटवारी संघ अध्यक्ष गोपाल प्रधान ने बताया की 22 नवम्बर को अनुविभाग पिछोर के सभी पटवारी सामूहिक अवकाश पर रहेगे तथा अपनी शिकायत को लेकर जिला कलेक्टर से मुलाकात करेगे। इस मौके पर जिला पटवारी संघ अध्यक्ष गोपाल प्रधान, प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्जुनसिंह गुर्जर, प्रदेश संगठन मंत्री नरेन्द्र जाटव, जिला उपाध्यक्ष अवधेश शर्मा पिछोर तहसील अध्यक्ष तुलाराम भागोरिया, खनियाधाना तहसील अध्यक्ष बालेन्द्र यादव आदि खनियाधाना-पिछोर के पटवारी उपस्थित हुये।
Be First to Comment