विवेचना उपरांत दोनों पार्टनर पर दर्ज हुआ आत्महत्या उत्प्रेरण का प्रकरण
शिवपुरी।
जिले के नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 10 फरवरी 2017 को कैलाश पुत्र
हरभजन शाक्य उम्र 30 वर्ष निवासी मगरौनी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया
था इसके बाद ग्वालियर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तत्समय पुलिस ने
मर्ग कायम कर लिया और मगरौनी चौकी प्रभारी सुनील सिकरवार ने मामले में
विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए गए
और साक्ष्यों के आधार पर स्पष्ट हुआ कि मृतक कैलाश, चंदन कुशवाह और पंकज
शाक्य निवासीगण मगरौनी के साथ ट्यूशन चलाता था। इसी ट्यूशन के पैसों के
बंटवारे को लेकर तीनों का आपस में विवाद भी होता था। दोनों की प्रताडऩा से
कैलाश इतना आहत हुआ कि उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जांच के बाद
पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 306, 34 ताहि 3(2)5 एससीएसटी एक्ट के तहत
प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
खनियांधाना में भी आत्महत्या उत्प्रेरण का प्रकरण दर्ज
खनियांधाना
थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम धाना में 27 फरवरी 2017 को इंद्रपाल उर्फ
इंदु पुत्र भगवानदास सेन उम्र 25 खनियांधाना ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर
लिया जिससे उसकी मौत हो गई। तत्समय पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना की गई।
विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर स्पष्ट हुआ कि इंद्रपाल पर जीतू
यादव द्वारा ब्याज के पैसों के लिए अनावश्यक रूप से दबाव बनाया जा रहा था
जिससे इंद्रपाल मानसिक रूप से परेशान था और इसी प्रताडऩा से तंग आकर उसने
फांसी लगाई थी। विवेचना के बाद पुलिस ने जीतू यादव के खिलाफ धारा 306 का
प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
Be First to Comment