रात 10 बजे तक डीजे बजाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हो रहा है उल्लंघन
योगेन्द्र जैन
पोहरी। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद शादियों व पार्टियों में रात 10 बजे के बाद बजने वाले डीजे पर क्षेत्र पर पाबंदी नहीं लग पा रही है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि पोहरी में पुलिस व प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं हो रहा है। रातभर डीजे बजते रहते है जिससे लोगों का अपने घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से की है, लेकिन अभी तक उनकी शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
ज्ञात हो कि शादियों व पार्टियों के दौरान रात भर डीजे बजते रहते हैं जिससे पड़ोसियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या के चलते सुप्रीम कोर्ट ने रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाने का आदेश दिया और जो भी कोई रात 10 बजे के बाद डीजे बजाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही का आदेश दिया था, लेकिन पोहरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिससे रात 2 बजे तक डीजे बजते रहते हैं। क्षेत्रवासियों की मानें तो जब भी वह शादी संचालकों से डीजे नहीं बजाने का आग्रह करते हैं तो वह लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाते हैं जिससे उन्हें रातभर परेशान होना पड़ता है। खासबात यह है कि डीजे संचालक पोहरी थाने के सामने ही तेज आवाज में डीजे बजाते हुए निकल जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी न तो पुलिस और न ही प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही की गई जाती है। पुलिस व प्रशासन पर आरोप लग रहे हंै यह सब इन्हीं की मिलीभगत से हो रहा है।
प्रशासन की अनदेखी डीजे बने लोगों के लिए सिरदर्द
रात्रि में जिस तरह से तेज आवाज में डीजे का संचालन किया जा रहा है उससे आसपास के क्षेत्र के लोग काफी प्रभावित होते हैं क्योंकि डीजे संचालकों द्वारा निर्धारित से काफी ज्यादा आवाज में डीजे बजाते हैं, साथ ही इनसे निकलने वाली रोशनी का आंखों पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है। डीजे संचालकों द्वारा खुलेआम आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा अनदेखी करना लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है।
हृदय रोगियों के लिए घातक है तेज आवाज
डी. जे का संचालन देर रात तक होता तो यह स्वास्थ्य के लिए भी हा
निकारक है उसके बाद भी नगर में रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में डीजे बजाये जा रहा है। वयोवृद्ध जो हृदय रोग की बीमारी से पीडि़त हैं उन्हें इससे काफी परेशानी होती है, लेकिन जिम्मेदारों की इसकी कोई चिंता नहीं है।
इनका कहना है
पोहरीं नगर में आधी रात को भी ड़ीजे तेज आवाज में बजाए जा रहे है घर मे बुजर्ग लोगो को परेशानी होती है रात में 1 बजे जब तेज आबाज में गाने बजाते है तो बच्चो की भी नींद खराब हो जाती है।
ललित शर्मा, निवासी पोहरीं
-प्रशासन के सामने की न्यायालय के आदेश की अवहेलना की जाती है प्रशासन मिला हुआ है
आशीष समाधिया, पोहरीं
क्या कहते हैं अधिकारी
यदि 10 बजे के बाद ड़ी. जे बजने की शिकायत मिलती है तो कारबाई की जाएगी न्यायालय के आदेश का पालन हो रहा है इसे पहले भी कारबाई की गई।
अशोक घनघोरिया एस. डी. ओ.पी पोहरी
Be First to Comment