Press "Enter" to skip to content

शराब का परिवहन करते दो गिरफ्तार


आबकारी पुलिस की कार्यवाही

शिवपुरी।
आबकारी विभाग द्वारा सतनवाड़ा क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ
ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रही है। इसी तारतम्य में दो युवकों को शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार
किया गया है। उक्त कार्यवाही आबकारी विभाग द्वारा गश्त के दौरान अंजाम दी
गई।
जानकारी के अनुसार आबकारी पुलिस द्वारा आज सुबह गश्त के दौरान
सतनवाड़ा से शिवपुरी की ओर आ रही एक पल्सर मोटरसाइकिल जिस पर एक बोरी में
देशी प्लेन मदिरा 6 पेटियां कुल 300 नग रखी हुई थी, को पकड़ लिया। पुलिस
द्वारा शराब का परिवहन करने वाले मोनू गुर्जर और अमन शिवहरे के खिलाफ मध्य
प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संसोधन 2000 की धारा 34(2), 42 व 59(क) के तहत
प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पकडऩे की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक व्रत शिवपुरी संदीप लोहानी, उप
निरीक्षक अनिरुद्ध खाण्डवेलकर, राजेन्द्र सिंह कौरव, जगदीश, काशीराम आदि की
महत्वपूर्ण भूमिका रही।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!