Press "Enter" to skip to content

क्षेत्र जलअभावग्रस्त घोषित लेकिन धड़ल्ले से हो रहे बोरिंग,


सोनकच्छ।अल्पवर्षा के मद्देनजर कलेक्टर आशीषसिंह ने क्षेत्र को जलअभावग्रस्त घोषित किया है। साथ ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि क्षेत्र में बिना अनुमति एक भी ट्यूबवेल खनन नहीं होने दिया जाए। इसके बावजूद क्षेत्र में कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करते हुए बोरिंग मशीन से धड़ल्ले से ट्यूबवेल खनन किए जा रहे हैं।ऐसा ही एक मामला शनिवार को भी देखने को मिला। नगर के समीप आशीर्वाद अस्पताल के पीछे घट्टियाभाना मार्ग पर बोरिंग मशीन से ट्यूबवेल खनन किया जा रहा था। इसकी सूचना फोन पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दी गई थी। इस पर उन्होंने कहा कि वे मीटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद तहसीलदार केएल तिलवारी को सूचना देना चाही, लेकिन उन्होंने कॉल रिसिव नहीं की। इसके चलते बोरिंग मशीन द्वारा आसानी से ट्यूबवेल खनन किया गया। गौरतलब है कलेक्टर के आदेश के बाद क्षेत्र में यह पहली बार ट्यूबवेल खनन नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई जगह ट्यूबवेल खनन किए जा चुके हैं। हाल ही में इंदौर-भोपाल हाईवे पर एसडीओपी कार्यालय के सामने एक खेत पर ट्यूबवेल खनन किया गया था। इसी तरह ग्राम बावई में ग्राम के मुख्य मार्ग पर बने एक मकान पर ट्यूबवेल खनन किया जा चुका है। इस दौरान भी जिम्मेदारों को सूचना दी गई थी। लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान देना ही उचित नहीं समझा। इधर बोरिंग मशीन संचालकों में प्रशासनिक कार्रवाई का डर नहीं होने के कारण वे सुबह-शाम धड़ल्ले से ट्यूबवेल खनन कर रहे हैं। इससे साफ-साफ कलेक्टर के आदेश की अवहेलना की जा रही है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।मैं बैठक में व्यस्त थाआपके माध्यम से ट्यूबवेल खनन की सूचना प्राप्त हुई थी। लेकिन उस समय मैं प्रशासनिक बैठक में व्यस्त था। -नीरज खरे, एसडीएम, सोनकच्छ,कार्रवाई की जाएगीबिना अनुमति ट्यूबवेल खनन की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस संबंध में पुलिस विभाग को निर्देश हैं कि सूचना मिलने पर कार्रवाई करें। -केएल तिलवारी, तहसीलदार, सोनकच्छ
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!