सीएम नीतीश कुमार निश्चय यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को मधुबनी जिले के दौरे पर हैं. इस क्रम में वो झंझारपुर के लौफा पंचायत पहुंचे.
उन्होंने पंचायत भवन में वार्ड 12 के सात निश्चय के तहत किये गये कार्यों का अवलोकन किया. सीएम ने निरीक्षण के दौरान पंचायत की मुखिया को खोजा. इसके बाद उन्होंने मुखिया नजबुल होदा से बात कर कई निर्देश भी दिये.

सीएम ने पंचायत भवन पहुंच कर जीविका कार्यकर्ता महिलाओं से करीब आधे घंटे तक बातचीत की और सूबे में शराब बंदी की भी चर्चा की. सीएम ने कहा कि शराबबंदी का फैसला जीविका की दीदी लोगों की मांग पर ही लिया गया था.
ऐसे में जब शराबबंदी का कानून लागू हो चुका है तो जीविका की दीदी की जिम्मेवारियां पहले से बढ़ गई हैं. उन्होंने कहा कि कई घरों में चोरी छिपे भी शराब बनाने का खेल हो सकता है ऐसे में गांव के हर घर में निगरानी रखने की जरूरत है. सीएम ने जीविका कर्मियों से उनकी परेशानी के बारे में भी पूछा.
Be First to Comment