ब्लॉक पत्रकार संघ खनियाधाना की अनूठी सामाजिक पहिल
खनियाधाना के ब्लॉक पत्रकार संघ की एक अनूठी सामाजिक पहल को पेस करते हुये पत्रकार संघ ने खनियाधाना के बैंको पर जल सेवा का सामाजिक कार्य किया जिससे लाइनो में लगे लोगो ने राहत की सांस लेते हुये कहा की जब से नोट बंदी हुई है तब से हमे कही सुनने को नही मिला की पत्रकारों ने जल सेवा जैसे कार्य बैंको में लगी लाइनो में की है पर खनियाधाना में पत्रकार संघ के माध्यम से पहला का सामाजिक कार्य देखने को मिला
Be First to Comment