शिवपुरी।
परिवार परामर्श केन्द्र के आज के शिविर मे परामर्शदाताओं के प्रयास से दो
बिछडे पति पत्नी को एक करने में सफलता प्राप्त हुई, वहीं एक अन्य जोडे मे
सुलह हो गयी और वह पंद्रह दिन के लिये अपनी सुसराल मे रहने चली गयी है।
अन्य प्रकरणों को अगली सुनवायी के लिये तारीख दी गई। आज रविवार के परिवार
परामर्श केन्द्र शिवपुरी में 8 केसों को प्रस्तुत किये गये। इनमें परामर्श
दाताओं ने अपने परामर्श और समझाइश से दो केसों में विछडे हुये दंपत्ति को
पुन: एक साथ रहने और नया जीवन शुरु करने पर आपसी रजामदी से सहमत किया वहीं
एक अन्य केस मे भी सुलह करा के पंद्रह दिवस के लिये साथ रहने के लिये भेजने
मै सफलता प्राप्त की। इसमे उज्जैन का केस सबसे उलझा हुआ था मगर अंत मै
दौनो पती पत्नी साथ रहने पर राजी हो गये वहीं पढौरा गांव के एक दंपती विवाद
के वाद आज एक साथ रहने को सहर्ष तैय्यार हो गये। इस अवसर पर एडी.एस.पी.कमल
मौर्य, परिवार परामर्श केन्द्र के जिला संयोजक आलोक एम
इन्दौरिया,इंस्पेक्टर आराधना डेविस,सब इंस्पेकटर ढिल्ल,ए एस आई खान सहित
विन्दू छिब्बर, किरण अशोक ठाकुर, उमा मिश्रा,रवजीत ओझा, मृदुला राठी,
प्रीती जैन,नीरजा खंडेलवाल, स्नेह लता शर्मा,गुंजंन अजय खेमरिया, भरत
अग्रवाल, सुरेश जैन, डॉ. इकवाल खान, समीर गांधी, राकेश शर्मा, डॉ.विजय
खन्ना, राजू प्रेम स्वीट स्वीट, शंभू पाठक एच.एस.चौहान परामर्श हेतु
उपस्थित थे।
परिवार परामर्श केन्द्र ने मिलाया बिछड़े पती-पत्नी को
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- पिता को शराब के नशे की हालत में देख किशोरी ने खाया ज़हरीला पदार्थ, गंभीर हालत में आईसीयू वॉर्ड में उपचार जारी / Shivpuri News
- आगजनी की घटना में मृतक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता: जिला प्रशासन की टीम पहुंची मौके पर / Shivpuri News
- सिरसौद मंडल अध्यक्ष विवाद: हस्ताक्षर विवाद के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बूथ अध्यक्षों के वीडियो / Shivpuri News
- ग्राम पंचायत बहादुरपुर खोहा में सरपंच ने लगाए पंचायत सचिव पर मनामनी के आरोप / Shivpuri News
- झोपड़ी में सो रहे तीन लोग जिंदा जले: बुजुर्ग और उसकी दो पोतियों पर जलता हुआ छप्पर गिरा, बैराड के लक्ष्मीपूरा गाँव की घटना / Shivpuri News
Be First to Comment