Press "Enter" to skip to content

परिवार परामर्श केन्द्र ने मिलाया बिछड़े पती-पत्नी को

शिवपुरी।
परिवार परामर्श केन्द्र के आज के शिविर मे परामर्शदाताओं के प्रयास से दो
बिछडे पति पत्नी को एक करने में सफलता प्राप्त हुई, वहीं एक अन्य जोडे मे
सुलह हो गयी और वह पंद्रह दिन के लिये अपनी सुसराल मे रहने चली गयी है।
अन्य प्रकरणों को अगली सुनवायी के लिये तारीख दी गई। आज रविवार के परिवार
परामर्श केन्द्र शिवपुरी में 8 केसों को प्रस्तुत किये गये। इनमें परामर्श
दाताओं ने अपने परामर्श और समझाइश से दो केसों में विछडे हुये दंपत्ति को
पुन: एक साथ रहने और नया जीवन शुरु करने पर आपसी रजामदी से सहमत किया वहीं
एक अन्य केस मे भी सुलह करा के पंद्रह दिवस के लिये साथ रहने के लिये भेजने
मै सफलता प्राप्त की। इसमे उज्जैन का केस सबसे उलझा हुआ था मगर अंत मै
दौनो पती पत्नी साथ रहने पर राजी हो गये वहीं पढौरा गांव के एक दंपती विवाद
के वाद आज एक साथ रहने को सहर्ष तैय्यार हो गये। इस अवसर पर एडी.एस.पी.कमल
मौर्य, परिवार परामर्श केन्द्र के जिला संयोजक आलोक एम
इन्दौरिया,इंस्पेक्टर आराधना डेविस,सब इंस्पेकटर ढिल्ल,ए एस आई खान सहित
विन्दू छिब्बर, किरण अशोक ठाकुर, उमा मिश्रा,रवजीत ओझा, मृदुला राठी,
प्रीती जैन,नीरजा खंडेलवाल, स्नेह लता शर्मा,गुंजंन अजय खेमरिया, भरत
अग्रवाल, सुरेश जैन, डॉ. इकवाल खान, समीर गांधी, राकेश शर्मा, डॉ.विजय
खन्ना, राजू प्रेम स्वीट स्वीट, शंभू  पाठक एच.एस.चौहान परामर्श हेतु
उपस्थित थे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!