जगदलपुर। पर्याप्त बारिश के अभाव में क्षेत्र में
रोपाई का काम नहीं हो पाया है। इधर खंड वर्षा से किसान परेशान हैं और अब वे
अपने ग्रामदेव भीमा-भीमिन की काष्ठ प्रतिमा में गोबर थोपने की तैयारी का
रहे हैं। इसी तरह ग्राम पूर्वी टेमरा के ग्रामीण भी अपने गांव की हजार साल
पुरानी गणेश प्रतिमा को भी गोबर से ढंकने की तैयारी में लगे हैं ताकि वे
बारिश कर खुद को साफ कर सके। इस संबंध में तीन गांवों में ग्रामीण बैठक किए
हैं।
बस्तर में बारिश तो हो रही है परन्तु खंड वर्षा। किसानों को
घनघोर बारिश का इंतजार है, चूंकि लोहण्डीगुड़ा और दरभा ब्लाक के अधिकांश
गांवों में पर्याप्त बारिश नहीं हो पाई है। उप संचालक कृषि कपिल देव ने भी
बताया कि जिला में अभी भी 15 फीसदी रोपाई बाकी है।
इधर खंड वर्षा से
परेशान किसान अपने ग्राम देवों से बारिश के लिए प्रार्थना कर रहे हैं,
लेकिन बारिश नहीं होने से नाराज भी हैं। पिछले दिनों चित्रकोट के
खाल्हेपारा, दरभा के मामड़पाल और बस्तर ब्लाक के गांव पूर्वी टेमरा में
ग्रामीणों की बैंठकें हुई, जिसमें ग्रामीणों ने निर्णय लिया गया कि ग्राम
के कृषि देव भीमा- भीमिन पर परंपरानुसार गोबर थोपा जाए।
साथ ही
मनुहार किया जाए कि स्वयं को साफ करने के लिए देव बारिश करें। ज्ञात हो कि
अवर्षा की स्थिति में यह रस्म करने की बस्तर में पुरानी परंपरा है। इधर
पूर्वी टेमरा के तालाब किनारे खड़े करीब एक हजार साल पुराने गणेश प्रतिमा पर
भी गोबर थोप कर इन्हे गोबर गणेश करने की तैयारी चल रही है। बताया गया कि
आगामी बुधवार या शुक्रवार को ग्रामीण मूर्तियों में गोबर थोप सकते हैं।
यहां बारिश के लिए भगवान पर गोबर थोप देते हैं
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- स्मैक ने 4 बच्चों के पिता को छीना, नशे में सरिया से रस्सी बांधकर लगाई फांसी, अहीर मोहल्ले की घटना / Shivpuri News
- कोलारस में व्यापारी की दुकान से 45 लाख की चोरी, जिला व्यापार मंडल शिवपुरी ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, 21 हजार इनाम की घोषणा / Shivpuri News
- मझेरा खदान में नहाने गए युवक की डूबकर मौत: दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गया था, गहरे पानी में डूबा / Shivpuri News
- शिवपुरी में सड़क पर घूमते दिखे दो मगरमच्छ, जाली लगी होने के बावजूद नाले से निकले, बर्फ फैक्ट्री के पास टहलते नजर आए / Shivpuri News
- ब्रेकिंग MP: नगरीय निकायों में विकास कार्यों में अनियमितता बरतने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध होगी कार्रवाई, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास ने समीक्षा के बाद 8 ठेकेदारों को किया ब्लैक लिस्ट
Be First to Comment