Press "Enter" to skip to content

एनडीए ने पेश किया महागठबंधन सरकार के एक साल का लेखा-जोखा

नडीए ने बिहार में महागठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने पर शनिवार को रिपोर्ट कार्ड पेश किया.
एनडीए के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश सरकार के एक साल के काम काज का लेखा जोखा पेश किया और सरकार की खामियों और नाकामियों को गिनाया. भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि गठबंधन की सरकार है और पिछले एक साल से बिहार बेहाल है.
एनडीए ने पेश किया महागठबंधन सरकार के एक साल का लेखा-जोखा
मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दावा करते घूम रहे हैं कि बिहार में बहार है, लेकिन सच्चाई ठीक इससे उलट है. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में अपराध से लेकर भ्रष्टाचार तक का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.
पिछले एक साल में छह पुलिसकर्मियों और चार पत्रकारों की हत्या हो गई इससे अपराधियों के बढ़े मनोबल का पता चलता है अपराधी लालू-नीतीश के राज में खुलेआम अपराध कर रहे हैं और इतना सब होने के बाद भी बिहार सरकार कुछ नहीं कर रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हम के नेता जीतन राम मांझी, लोजपा के नेता राम विलास पासवान, भाजपा नेता मंगल पाण्डेय, प्रेम कुमार, रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा सहित एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद थे.
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!