शांति की ध्वज लेकर निकाली जायेगी प्रभात फेरी
पोहरी। पोहरी नगर में जैन धर्म के 24 वे तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक बड़े ही धूम धाम से श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पोहरी में मनाया जायेगा। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी अभी से भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक की तैयारी पोहरी जैन समाज के लोगो से शुरू कर दी है प्रेस को जारी विज्ञप्ती में जैन समाज के अध्यक्ष दीपेश जैन बमरा ने बताया कि 9 अप्रेल को पोहरी जैन समाज भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक बड़े ही धूम धाम व् हर्ष उल्लसा के साथ श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र किले अंदर मनाया जायेगा ,सुबह भगवान का अभिषेक किया जायेगा इसके बाद शांति धारा भक्तो द्वारा की जायेगी फिर भक्ति भाव से पूजा पाठ करने के बाद सुबह 8 बजे किले मंदिर से जैन समाज के लोगो द्वारा हाथ में शांति का प्रतीक धर्म ध्वज लेकर प्रभात फेरी शुरू की जायेगी जो किले मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग कटारा मोहल्ला,जल मंदिर रोड,मैन बाजार होते हुए चौराहा पुहंचेगी। कबि सम्मेलन का भी आयोजन-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पोहरी में महावीर स्वामी भगवन के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में छोटे मंदिर चंदप्रभु जिनालय पर किया जाता है इस वर्ष भी कवि सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा इस में आस पास व् बाहर के कबीओ के आने की संभावना है
Be First to Comment