Press "Enter" to skip to content

श्योपुर की घटना के विरोध में पोहरी पत्रकार संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

दोषी एडीएम व गनर पर अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग


योगेन्द्र जैन पोहरी। पत्रकार संघ पोहरी के समस्त पत्रकारों द्वारा श्योपुर जमीन घोटाले और रिकार्ड अपडेट न होने संबंधी खबरें छपने से बौखलाए श्योपुर के एडीएम वीरेंद्र सिंह द्वारा दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ दशरथ सिंह परिहार को अचानक गिरफ्तार कर लिया गया। दशरथ को बताया कि उनके खिलाफ वारंट है। यहां से उन्हें एडीएम के चेंबर में ले जाया गया। एडीएम व गनमैन ने उन्हें पीटा। इस घटना की घोर निंदा करते हुए महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम तहसीलदार पोहरी एस डी कटारे को ज्ञापन सौंपा जिसमे पत्रकार संघ पोहरी ने दशरथ परिहार के साथ श्योपुर के एडीएम वीरेंद्र सिंह व उनके गनर द्वारा की गई मारपीट तथा बिना अधिकार के श्री परिहार को जेल भेजे जाने की पत्रकार संघ ने कड़ी निंदा करते हुए इनके द्वारा कारित किया गया कृत्य सीधा प्रेस की आजादी पर प्रतिबंध बताया है। एडीएम तथा उसके गार्ड के द्वारा किया गया कृत निंदनीय होकर मध्य प्रदेश सरकार के लिए भी सोचनीय है। यदि समाचार पत्र में मामला प्रकाशित हुआ ओर एडीएम इतना बोखला गए इससे यह सिद्ध होता है कि उक्त घोटाले के मामले में कहीं ना कहीं एडीएम दोषी हैं। जिसकी वजह से बोखलाहट के चलते हमारे पत्रकार साथी के साथ ऐसा कृत्य किया गया।समस्त पत्रकारों ने मांग की है कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर समाचार से संबंधित मामले में दोषी एडीएम पर कार्यवाही की जाए तथा मारपीट एवं अधिकार ना होते हुए भी जेल भेजे जाने संबंधित मामले में अलग से अपराध पंजीबद्ध कर दोषी गार्ड एवं एडीएम को जेल भेजा जावे। मध्यप्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून महाराष्ट्र की तर्ज पर बनाया जाए जिससे हम पत्रकार सुरक्षित महसूस करें। यदि उक्त दोनों आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की जाती है व पत्रकार सुरक्षा कानून नही बनाया जाता है तो शीघ्र ही पत्रकार संघ उग्र आंदोलन के लिये मजबूरन बाध्य होगा। इस अबसर पर अरविन्द सिंह तोमर अध्यक्ष प्रेस क्लब,शंकर लाल गुप्ता,प्रदीप गुप्ता, संतोष शर्मा,योगेन्द्र जैन ,रोहित शर्मा ,अभिषेक शर्मा,हितेश जैन,देवी जादोंन सहित पत्रकारगण उपस्थित थे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!