Press "Enter" to skip to content

ग्राम दादौल पहुंची रेडक्रास की स्वास्थ्य टीम, लगाया स्वास्थ्य शिविर, बांटी नि:शुल्क दवाऐं 

ग्राम दादौल पहुंची रेडक्रास की स्वास्थ्य टीम, लगाया स्वास्थ्य शिविर, बांटी नि:शुल्क दवाऐं 

शिवपुरी-ग्राम-ग्राम स्वास्थ्य सेवाओं की बहाली हो इसी उद्देश्य को लेकर रेडक्रास सोसायटी द्वारा कलेक्टर ओ.पी.श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आदिवासी ग्राम दादौल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में आने वाले मरीजों का ना केवल विशेषज्ञ चिकित्सकों ने परीक्षण व उपचार किया बल्कि मरीजों को नि:शुल्क दवाऐं भी वितरित की गई। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.जी.डी.अग्रवाल एवं डॉ.आशीष व्यास द्वारा शिविर में आए 117 मरीजों का परीक्षण किया गया व उन्हें बताया कि किस प्रकार से वह बीमारी से दूर रहें। शिविर की शुरूआत ग्राम पंचायत दादौल में रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉॅ.सी.पी.गोयल, डॉ.दिनेश जैन, डॉ.जीडी अग्रवाल, डॉ.आशीष व्यास, नन्दकिशोर ढींगरा, यशवन्त कुमार जैन, कुं.लक्ष्मण सिंह पाल, सुर्जन सिंह, राजेश भार्गव (एसटीएस), अशासकीय कार्यकर्ता श्रीमती जगजीत कौर द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ.आशीष व्यास ने कहा कि 24 मार्च विश्व क्षय दिवस के रूप में मनाया जाता है लेकिन इसे सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के भरोसे ना छोड़कर सभी मिल-जुलकर कार्य करें और सन् 2025 टीबी(क्षय रोग)से मुक्ति दिलाने का संकल्प लें और सहभागी बनें। रेडक्रास द्वारा पूर्व में ग्राम गढ़ी बरौद के बाद अब ग्राम दादौल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें मरीजों का सर्वे कर उनका परीक्षण व उपचार किया गया और मरीजों को नि:शु़ल्क दवाऐं भी वितरित की गई। 

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!