नहीं चल सका पिता-पुत्र का टेंट टेंडर मैनेज का खेल
-नपा ने टेंडर निरस्त कर पुन: टेंडर बुलाने की प्रक्रिया शुरू
शिवपुरी, 21 मार्च (ब्यूरो)। नगर पालिका शिवपुरी में पिता-पुत्र का टेंट टेंडर मैनेज का खेल नहीं चल सका है और नगर पालिका ने अब टेंट टेंडर को निरस्त कर पुन: बुलाने के लिए फाइल आगे की ओर चला दी है। जैसा कि ज्ञात है कि 9 मार्च और 15 मार्च को दैनिक समाचार पत्र एमपी सबकुछ ने प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था जिसमें नगर पालिका ने टेंट टेंडर में पिता-पुत्र ने मिलकर ही टेंडर डाले थे और उसमें पिछले साल की तुलना में दो लाख रूपये अधिक दर पाई थी जिस कारण समाचार पत्र में खबर प्रकाशित की गई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए नपा ने मामला सही पाया और उसको अब निरस्त कर पुन: टेंडर बुलाने के लिए फाइल आगे चला दी है।
जैसा कि ज्ञात है कि सिद्धेश्वर मेला के रंगमंच कार्यक्रमों के लिए नगर पालिका द्वारा 4 तारीख को टेंट टेंडर खरीदने की तिथि निर्धारित की गई थी व 6 तारीख को अमानत राशि नगर पालिका में जमा करना थी और 7 तारीख को पांच बजे तक टेंडर डालना थे व उसी दिन टेंडर खोले जाने थे, लेकिन जब टेंडर खोले गए तो उसमें पिता पुत्र के टेंडर ही नगर पालिका को प्राप्त हुए जिसमें आकांक्षा टेंट हाउस और लंबित टेंट हाउस जिसके संचालक राकेश सहगल व अंकुर सहगल हैं। दोनों पिता पुत्रों ने टेंडर मैनेज करने का नया सिस्टम बना लिया और पिछले साल की दर लगभग तीन लाख पच्चीस हजार से अधिक पांच लाख पच्चीस हजार के लगभग डालकर दो लाख रूपये अधिक वसूलने की तैयारी नपा से कर ली, लेकिन इसकी जानकारी एमपी सबकुछ की टीम को लगी और उन्होंने इस खबर को प्रमुखता से 9 व 15 मार्च को प्रकाशित किया जिस पर अब नगर पालिका ने कार्रवाई कर टेंडर निरस्त कर पुन: बुलाए जाने की फाइल आगे चला दी है जिससे हो सकता है कि नपा को दो लाख रूपये का फायदा हो।
इनका कहना है
जो टेंट के टेंडर नपा में आए थे वह मैनेज जैसे दिखाए पड़ रहे थे जिसको एक समाचार पत्र ने प्रकाशित भी किया था जिसके निरीक्षण के पश्चात पाया कि पिछले साल की तुलना में वास्तव में अधिक दर इस बार आई है जिसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन के बाद टेंट के टेंडर निरस्त कर पुन: बुलाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
पूरन कुशवाह प्रभारी राजस्व अधिकारी नपा
Be First to Comment